AAP की शिकायत-भाजपा ने वोटर लिस्ट से नाम हटवाए
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को इलेक्शन कमीशन के साथ मुलाकात की। AAP ने आरोप लगाया कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट से लोगों के नाम हटाए गए हैं। चुनावों को प्रभावित करने के लिए भाजपा वोटर्स के नाम कटवा रही है।
संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम लिस्ट से हटाए गए हैं, उनमें दलित, पिछड़े और पूर्वांचल के लोग शामिल हैं। इलेक्शन कमीशन ने हमें उचित कदम उठाने का भरोसा दिया है। कहा है कि आगे बिना वेरिफिकेशन किए वोटर लिस्ट से बड़े पैमाने पर नाम नहीं काटे जाएंगे।