युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या
बैतूल। बैतूल के शाहपुर में शासकीय कॉलेज के पास बुधवार दोपहर को एक युवक ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की शिनाख्त सूरज बारस्कर (20) निवासी चापड़ा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को भी युवक ने शराब के नशे में रेल की पटरी पर लेटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। इस दाैरान रेल कर्मियों ने उसे भगा दिया था, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसके बाद बुधवार काे युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस के मुताबिक युवक शराब पीने का आदि था। वह मजदूरी करने के लिए गांव से शाहपुर आया था।
टीआई मुकेश ठाकुर ने बताया-युवक मंगलवार को भी आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंचा था। इस दौरान पटरी पर युवक को लेटा देख रेलकर्मियों ने उसे समझाइश देकर वहां से भगा दिया था।आशंका है कि युवक ने आज ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या की है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।