भोपाल में निकली 2km लंबी रैली, बंद रहे बाजार
भोपाल। भोपाल में बुधवार को सकल हिंदू समाज के आह्वान पर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन हुआ। भारत माता चौराहा पर दोपहर 2 बजे से लोग एकत्रित हुए। इसके बाद 2 किमी लंबी रैली में एक लाख से अधिक लोग नारेबाजी करते हुए रोशनपुरा चौराहे पहुंचे। यहां कमिश्नर संजीव सिंह और जिपं सीईओ ऋतुराज सिंह को ज्ञापन सौंप कर रैली का समापन किया गया।
अनाज मंडी में नहीं हुई खरीदी, थोक दवा बाजार पूरी तरह से बंद रहा
प्रदर्शन को व्यापारियों का भी समर्थन मिला। भोपाल के बाजार आधे दिन तक बंद रहें। कृषि उपज मंडी में व्यापारियों ने अनाज की खरीदी नहीं की। भोपाल का थोक दवा बाजार भी पूरी तरह से बंद है। भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने बताया, थोक दवा दुकानें नहीं खुली। मेडिकल खुले रखे गए। भोपाल में टीला जमालपुरा में मार्केट बंद करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं से कुछ लोगों की झड़प हो गई। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए गए।
प्रदर्शन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, बीजेपी जिलाध्यक्ष समित पचौरी, पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, सुरेश पचौरी सहित हजारों के तादाद में लोग रहें।