बैतूल की बेटी सृष्टि मायवाड़ बनेगी मध्यप्रदेश टीम की कप्तान
बैतूल। बैतूल की बेटी सृष्टि मायवाड़ ने अपनी मेहनत और खेल के प्रति समर्पण से एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। पट्टन ब्लॉक के सावंगी गांव की सृष्टि को राष्ट्रीय सेस्टोबॉल टूर्नामेंट के लिए मध्यप्रदेश टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। सृष्टि लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय स्तर के इस टूर्नामेंट के लिए चयनित हुई हैं। वे 4 दिसंबर को भोपाल से रवाना होकर पंजाब में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लेंगी।
सृष्टि मायवाड़ ने अपने खेल कौशल से पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। यह तीसरा मौका है जब उन्होंने राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की की है। वर्तमान में सृष्टि भोपाल की सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी में बैचलर्स ऑफ मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नीशियन (बीएमएलटी) द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में उनकी दिलचस्पी और मेहनत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।
सृष्टि के भाई मनोवैज्ञानिक हैं उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि खेलों से रचनात्मकता, समस्या समाधान की क्षमता और नेतृत्व कौशल का विकास होता है। किताबें आपको ज्ञान देती हैं, लेकिन खेल आपको मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सृष्टि को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए पूरा समर्थन मिलेगा।