इंदौर में लगे पोस्टर- न पोहा न चाय, बांग्लादेश हाय-हाय
इंदौर। बांग्लादेश के प्रताड़ित हिंदुओं के समर्थन और बांग्लादेश सरकार के विरोध में हजारों लोग बुधवार को लालबाग पर एकजुट होंगे। लालबाग परिसर से सुबह 9 बजे रैली निकलेगी। शहर के कई संस्थान, व्यापारी एसोसिएशन ने आधे दिन के लिए काम बंद रखा है। प्रदर्शन को लेकर कई रूट डायवर्ट भी किए गए हैं।
छप्पन दुकान पर ना पोहा ना चाय के पोस्टर लगे
इंदौर के छप्पन दुकान पर अलग-अलग जगह मंगलवार को पोस्टर लगाए। इसमें एक सवाल उठाया है आखिर कब तक? साथ ही लिखा है बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में ‘ना पोहा ना चाय बांग्लादेश हाय-हाय’ विशाल रैली 4 दिसंबर सुबह 9 बजे लालबाग परिसर से कलेक्टर कार्यालय तक छप्पन दुकान व्यापारी संघ।
व्यापारी संघ अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा-
पूरे विश्व में जहां भी हिंदू मुश्किल में होगा भारत को आवाज उठाना होगी। जो अत्याचार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा है। उसे रोकने के लिए आम और खास का समर्थन जरूरी है। हम भी उस समर्थन में बाजार को दोपहर 1 बजे तक बंद रखेंगे। हमने एक ही स्लोगन दिया है ‘ना पोहा-ना चाय बांग्लादेश हाय-हाय’। यहां चाय की टपरी भी समर्थन में बंद रहेगी।