एयर होस्टेस से संबंध बनाकर ठगे 30 लाख
इंदौर। इंदौर के लसूड़िया, विजय नगर और खजराना में तीन रेप के गंभीर मामले सामने आए हैं। एक मामले में, एक एयर होस्टेस से मेट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती कर आरोपी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और बिजनेस के नाम पर 30 लाख रुपये ऐंठ लिए।
दूसरे मामले में, एक बिजनेसमैन ने खुद को कुंवारा बताकर युवती को ब्लैकमेल कर रेप किया। तीसरे मामले में, खजराना पुलिस ने एक नाबालिग की शिकायत पर इंस्टाग्राम के दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।
लसूड़िया में एयर होस्टेस से शादी का झांसा देकर रेप और ठगी
लसूड़िया पुलिस ने 35 वर्षीय एयर होस्टेस की शिकायत पर गौरव तोमर के खिलाफ शादी का झूठा वादा कर कई बार रेप करने और बिजनेस के नाम पर 30 लाख रुपये ठगने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
पीड़िता ने बताया कि 2022 में मेट्रिमोनियल साइट जीवनसाथी डॉट कॉम पर उसकी गौरव से पहचान हुई। उस समय वह अहमदाबाद में जॉब कर रही थी। सितंबर 2022 में वह इंदौर ट्रांसफर होकर आ गई। इसके बाद गौरव का उसके घर पर आना-जाना शुरू हो गया। इस दौरान शादी को लेकर बातचीत हुई।
गौरव ने विश्वास में लेकर एक दिन घर पर जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की। पहले पीड़िता ने मना किया, लेकिन गौरव ने जल्द शादी करने का वादा किया। इसके बाद वह कई बार उसके घर आया और संबंध बनाए।
गौरव ने कहा था कि वह जल्द ही सेटल हो जाएगा। कुछ समय बाद, उसने बिजनेस में परेशानी का बहाना बनाकर पीड़िता से पैसे मांगे। पीड़िता ने टुकड़ों में करीब 30 लाख रुपये गौरव के खाते में ट्रांसफर किए। जब उसने पैसे वापस मांगे, तो गौरव 28 नवंबर को पीड़िता से बात करने आया और पैसे देने से मना कर दिया और धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की, तो वह उसे झूठे केस में फंसा देगा।
मजबूर होकर पीड़िता ने रिश्तेदारों को घटना बताई। उनकी सलाह पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
बिजनेस मैन ने किया रेप, फोटो और वीडियो के नाम पर किया ब्लैकमेल
विजयनगर पुलिस ने 29 वर्षीय युवती की शिकायत पर इंद्रकुमार पुत्र ओमप्रकाश तापडिया, निवासी प्लॉट नंबर 244, स्कीम नंबर 134, के खिलाफ रेप और फोटो-वीडियो के नाम पर धमकाने का मामला दर्ज किया है।
युवती ने बताया कि सोशल साइट्स के माध्यम से 2019 में उसकी इंद्रकुमार से पहचान हुई। इसके बाद वह व्हाट्सएप और मोबाइल कॉल के जरिए संपर्क करता रहा। 2021 में दो साल की पहचान के बाद इंद्रकुमार ने महू जामगेट घूमने का प्रस्ताव दिया। वहां घूमने के दौरान उसने शादी की बात की, जिस पर युवती ने कहा कि दोनों अलग जाति के हैं, और उनके परिवार इसे स्वीकार नहीं करेंगे। इस पर इंद्रकुमार ने कहा कि वह अपने परिवार से बात करेगा और उन्हें मना लेगा।
30 दिसंबर 2021 को इंद्रकुमार ने मिलने के लिए युवती को होटल वॉव विजयनगर बुलाया। यहां इंद्रकुमार ने संबंध बनाने की जिद की, और जब युवती ने इसका विरोध किया, तो उसने जबरदस्ती किया। इसके बाद, होटल से बाहर निकलने पर इंद्रकुमार ने कहा कि उसका यूपीआई काम नहीं कर रहा है, और उसने युवती से होटल का बिल भी पेड करवाया।
कुछ समय बाद, इंद्रकुमार ने युवती से पर्सनल काम के नाम पर पैसे भी लिए। वह युवती को कई बार होटल और रेस्टोरेंट में बुलाता रहा। जून 2022 में युवती को मीडिया से यह जानकारी मिली कि इंद्रकुमार शादीशुदा है और उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर कई लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है। इसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेजा था।
जब वह जेल से बाहर आया, तो उसने युवती से संपर्क किया और कहा कि उसने झूठ बोला था कि वह कुंवारा था। इसके बाद इंद्रकुमार ने युवती को धमकाते हुए बताया कि उसके पास कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो हैं, जिन्हें वह वायरल कर देगा। इसके बाद उसने युवती से मिलने की जिद की।
इंद्रकुमार ने उसे स्कीम नंबर 78 के एक होटल में बुलाया और वहां गलत काम किया। वह लगातार युवती को धमकाता रहा, जिसके बाद युवती ने थाने में जाकर रविवार को इंद्रकुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया।
नाबालिक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर किया रेप
खजराना पुलिस ने 15 साल की नाबालिक से रेप के मामले में फिरोज खान पर केस दर्ज किया है। नाबालिक ने बताया कि उसने अपनी मां के मोबाइल पर मामा के नाम से एक इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी। 15 दिन पहले उस आईडी पर फिरोज की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई।
नाबालिक के रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद दोनों की बातचीत होने लगी। ऐसे में फिरोज ने 30 नवंबर को नाबालिग को स्कीम नंबर 114 में मिलने में बुलाया।
यहां से वह नाबालिग को जबरदस्ती कर यूनिक होटल ले गया और धमकाकर रेप किया। इसके बाद रास्ते में छोड़कर धमकाया कि अगर यह बात किसी को बताई तो उसकी बदनामी होगी। पीड़िता ने दो दिन तक परिवार को कुछ नहीं बताया फिर मां को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजन ने थाने में आकर केस दर्ज कराया।