- आरडी स्कूल में डिस्ट्रिक्ट लेवल इंटर स्कूल कॉम्पिटिशन आयोजित
- दर्जनभर स्कूलों के दो सैकड़ा विद्यार्थियों ने की सहभागिता
बैतूल। क्वालिटी एजुकेशन के लिए ख्यातिनाम आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल विद्यार्थियों को कॅरियर गाइडेंस देने के साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए महती भूमिका अदा कर रहा है। आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल की फाउन्डर डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में आयोजित डिस्ट्रिक्ट लेवल इंटर स्कूल डांस फेस्ट में दर्जन भर स्कूलों के दो सैकड़ा विद्यार्थियों ने सहभागिता कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसी के साथ ही आरडी किड्स का डांस फेस्ट भी आयोजित हुआ। बच्चों के साथ उनकी मदर्स ने भी डांस की प्रस्तुति दी। जिला स्तरीय डांस फेस्ट कार्यक्रम में लगभग ढाई हजार पालक, विद्यार्थी, शिक्षक सहित अन्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में बच्चों ने फूड स्टाल और गेम जोन का भी लुफ्त उठाया।
डिस्ट्रिक्ट लेबल इंटर स्कूल डांस फेस्ट को संबोधित करते हुए आरडी स्कूल की फाउंडर-डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने कहा कि उच्च गुणवत्ता की पढ़ाई के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को मंच प्रदान करना हमारी पहचान है। अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थियों को एक मंच पर लाकर उनकी प्रतिभा को निखारना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। इससे विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना आएगी। जो उन्हें आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास के लिए पढ़ाई के साथ ही कॅरियर गाइडेंस, खेल, कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता भी जरूरी है।
डांस में आरडी-द्रोणा पब्लिक स्कूल रहे प्रथम
आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में आयोजित डिस्ट्रिक्ट लेवल इंटरस्कूल डांस फेस्ट में एलएफएस स्कूल बैतूल, आरडी पब्लिक स्कूल मुलताई, आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल, द्रोणा पब्लिक स्कूल, सीएम राइज स्कूल, संजीवनी स्कूल, मानसरोवर स्कूल, विद्या आनंद स्कूल आठनेर, ज्ञानदीप स्कूल, श्री श्री ज्ञान मंदिर, पोद्दार स्कूल के दो सैकड़ा विद्यार्थियों ने डांस-गाने कॉम्पीटीशन में सहभागिता की।
डांस में आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल एवं द्रोणा पब्लिक स्कूल बैतूल संयुक्त रूप से प्रथम रहे। श्री श्री ज्ञान मंदिर ने द्वितीय एवं ज्ञानदीप स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गाने में आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल ने प्रथम, आरडी पब्लिक स्कूल मुलताई ने द्वितीय तथा एलएफएस स्कूल बैतूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी स्कूलो को सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किए गए।
आरडी किड्स में भी रही डांस फेस्ट की धूम
आरडी किड्स बैतूल में भी डांस फेस्ट की धूम रही। डांस फेस्ट में नर्सरी, केजी-1, केजी-2 के लगभग एक सैकड़ा विद्यार्थियों ने डांस की प्रस्तुति दी। साथ ही बच्चों की मदर्स ने भी डांस फेस्ट में सहभागिता की। डांस फेस्ट में केजी-1 से नित्या धुर्वे प्रथम, अर्निका सोनी द्वितीय, ध्वनि साहू तृतीय रहे। केजी-2 से काशवी वागद्रे प्रथम, कनिष्का घोडकी तृतीय, नायशा बर्डे तृतीय तथा नर्सरी से निष्ठा लोटे प्रथम, स्वर्णिका बिसेन द्वितीय एवं वाराही राठौर तृतीय स्थान पर रहे। डांस करने वाली मदर्स में प्रीति सतीजा ने प्रथम, सुरभि भंडारी ने द्वितीय तथा ज्योति तावड़े ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।