इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में हरदा बनी विजेता
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की स्वर्गीय अनिल परते मेमोरियल ट्रॉफी अंडर-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को हुआ। हरदा की टीम बैतूल को 87 रन के बड़े स्कोर से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
फाइनल मैच पहले दिन के खेल में हरदा टीम ने बल्लेबाजी करते हुए वंश जाट के 125 रन की बदौलत 214 रन बनाए। जवाब में बैतूल टीम ने अपने कल के स्कोर से आगे खेलते हुए रविवार को 152 रन पर ऑल आउट हो गई। बैतूल टीम की ओर से विनीत सरटकार 50 रन एवं परण बारस्कर ने 30 रन बनाए। हरदा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षत सोलंकी ने 4 विकेट, ध्रुव चौरे ने 3 विकेट लिए। इसके बाद हरदा ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए अक्षत सोलंकी के 76 रन, रोहन कौशिक ने 50 रन बनाए।
शिखर ने 3 और परण ने 2 विकेट लिए
बैतूल टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए शेख शिखर देशमुख 3 विकेट, परण बरसकर ने 2 विकेट लिए। इस तरह हरदा ने बैतूल को पहली पारी की 87 रन की बढ़त से पराजित किया। मैच के बाद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य पंडित सोमेश परसाई ने खिलाड़ियों को उद्बोधन में कहा कि खेल और धर्म युद्ध की परिभाषा एक ही प्रकार की होती है।
आचार्य परसाई ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। प्लेयर ऑफ द मैच वंश जाट को दिया गया। बेस्ट बल्लेबाजी का अवार्ड विधान दुबे को और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार वंश जाट को दिया गया। विजेता की ट्रॉफी हरदा टीम को प्राप्त हुई। इस अवसर पर राजेश चौरे, निर्वेश फौजदार, कुल भूषण मिश्रा, योगेश परसाई, मनोहर बिलथरिया, संजय नाफड़े, सुनील कलोसिया समेत एनडीसीए के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।