इंदौर में सेवाकुंज अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेशन डायरेक्टर से मारपीट
इंदौर । इंदौर के कनाड़िया इलाके में सेवाकुंज अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेशन डायरेक्टर और उनके साथियों के साथ मारपीट हो गई। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी उनकी तलाश की जा रही है।
कनाड़िया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सेवाकुंज अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेशन डायरेक्टर रोशन कुमार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार शाम की है। रोशन कुमार अपने साथी शाह नवाज अंसारी, आंनद वैष्णव, पूणेन्द्र बचले, दीपक साहू बालेश्वर परिहार के साथ ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जाने के लिये खड़ें थे।
वही पर वाइस चांसलर प्रमोद गुप्ता ने रुकने के लिए बोला कि चेयरमैन सर आपसे बात करेगे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने आते ही सीधे गाल पर चांटा मार दिया। तब मेरे आसपास के साथी आ गए। इसी बीच दूसरे व्यक्ति ने कार नंबर MP09WN0770 से बेसबाल का डंडा निकाल लिया। वह अपने साथी के साथ मारने दौडे।
तभी शाह नवाज बीच में आ गया। आरोपी ने उसके सिर में डंडा दे मारा। इस दौरान दूसरे व्यक्ति ने आंनद वैष्णव के उपर बेसबाल के डंडे से हमला कर दिया। मौके अपूर्वा मिश्रा,आस्था चौहान और पूणेन्द्र बघेल ने बचाव की कोशिश की। इनके साथ आरोपियों द्वारा अभद्रता की गई। तभी गार्ड वहां पर भागते हुए आए तो एक व्यक्ति ने पिस्टल निकालने की बात की।
इसके बाद आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देकर चले गए। घायल होने वाले शाहनवाज,आंनद वैष्णव और बालेश्वर परिहार को अस्पताल में एडमिट कराया। बाद में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।