इंदौर संभाग के विधायकों से संगठन मंत्री की वन-टू-वन
इंदौर। इंदौर में विधायकों का रिपोर्ट कार्ड देखने के लिए बीजेपी ने संभागीय बैठक आयोजित की। मप्र और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल शुक्रवार को बीजेपी की संभागीय बैठक लेने पहुंचे।
जामवाल ने बैठक में विधायकों से वन-टू-वन चर्चा करने के साथ ही उनका रिपोर्ट कार्ड भी मांगा। इसके अलावा, संगठन चुनाव को लेकर पार्टी आलाकमान की ओर से जारी दिशा-निर्देश भी दिए गए।
बीजेपी मप्र के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विधायकों के एक साल पूरे होने पर उनके काम का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाए।
विधायकों को 15 करोड़ रुपये की राशि मप्र सरकार ने दी थी, वह राशि कहां और कैसे खर्च की गई, इसका ब्यौरा भी लिया गया। साथ ही, विधायक संगठन और सरकार से क्या अपेक्षाएं रखते हैं, इस पर भी चर्चा की गई।
“संघ और वैचारिक संगठनों को न भूले, बनाए तालमेल”
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि अजय जामवाल ने बैठक के दौरान इंदौर संभाग के विधायकों से कहा कि सत्ता में रहते हुए संघ और वैचारिक संगठनों को न भूलें। दोनों के साथ तालमेल बनाए रखें।
अगर संघ या वैचारिक संगठन का कोई सदस्य आपके पास आता है, तो उसे प्राथमिकता दें। जामवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों के कामकाज को लेकर भी फीडबैक लिया।
उन्होंने पूछा कि क्या प्रशासनिक अधिकारी विधायकों की बात सुनते हैं, और क्या उनकी कार्यशैली ठीक है। साथ ही, प्रदेश सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा की।
बीजेपी नेताओं ने बताया कि क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल प्रदेश के सभी संभागों में जाकर सांसदों और विधायकों से फीडबैक ले रहे हैं। संगठन विधायकों की सक्रियता और निष्क्रियता दोनों की रिपोर्ट तैयार कर पार्टी आलाकमान को भेज रहा है। इसके तहत प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों की पूरी डिटेल रिपोर्ट बनाकर पार्टी आलाकमान को भेजी जाएगी।