गाड़ी लेन-देन विवाद में युवक पर चाकू से हमला
इंदौर। इंदौर के खजराना इलाके में गाड़ी के लेन-देन के विवाद को लेकर चाकूबाजी की घटना हुई। स्कूटर सवार तीन लड़कों ने चाकू से एक युवक पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
खजराना पुलिस ने निजाम धानक, निवासी सफा कॉलोनी की शिकायत पर स्कूटर सवार तीन बदमाशों के खिलाफ चाकूबाजी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने निजाम पर चाकू से हमला किया और स्कूटर लेकर भाग गए।
निजाम ने पुलिस को बताया कि वह रात 10:15 बजे कॉलोनी के गेट के सामने खड़ा था। इसी दौरान तीन लड़के स्कूटर पर आए और समय पूछा। तभी एक बदमाश ने चाकू निकालकर उसके पैर में मार दिया। निजाम के चिल्लाने पर तीनों आरोपी वहां से भाग निकले।
गाड़ी के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था
जानकारी के अनुसार, निजाम का कुछ लोगों के साथ गाड़ी के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि यह हमला इसी विवाद के कारण हुआ। पुलिस को संदिग्धों की जानकारी मिली है, जिनकी तलाश की जा रही है।