इंदौर में भगवा-ए-हिंद के पोस्टर:लिखा- एक हैं तो सेफ हैं, गजवा-ए-हिंद अब नहीं चलेगा
इंदौर। इंदौर के भंवरकुआ इलाके में ‘गजवा-ए-हिंद’ अब नहीं चलेगा लिखे पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर्स में लिखा है- ‘भगवा-ए-हिंद, एक हैं तो सेफ हैं’। इसके साथ ही हरी दीवार वालों से बचने के स्लोगन भी लिखे हैं।
बताया जा रहा है कि हिंदू जागरण मंच के सहयोगी संगठन हिंद राष्ट्र संगठन ने यह पोस्टर लगाए हैं। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश शिरोडकर ने बताया कि हिंदुओं को जागरूक करने के लिए उनका संगठन हिंद राष्ट्र संगठन मैदान पर उतरा है।
डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं। किसी ने शिकायत नहीं की है, लेकिन हमारी शुरुआती जांच में पता चला है कि कुछ लोगों ने मर्जी से अपने घरों के बाहर पोस्टर लगाए थे।