बैतूल में जन्मजात बहरेपन का होगा इलाज
बैतूल। जन्म से 5 साल तक के बच्चों के जन्मजात बहरेपन की जांच के लिए बैतूल में जिले में मंगलवार, बुधवार 26 और 27 नवम्बर को जांच शिविर लगाए जाएंगे। अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर के विशेषज्ञ पीड़ित बच्चों की जांच करेंगे। शिविर सभी सीएचसी स्तर पर किए जाएंगे।
आरबीएसके के जिला प्रबंधक योगेन्द्र दवंडे ने बताया कि यह जांच राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर श्रृवण बाधित शिविर में की जाएगी। जिसका आयोजन 26 एवं 27 नवम्बर को किया गया है।
यहां आयोजित होंगे शिविर
डीईआईसी जिला चिकित्सालय परिसर बैतूल में जन्म से लेकर 5 वर्ष तक की आयु के चिन्हित श्रृवण बाधित (जन्मजात बहरेपन) बच्चों के लिए 26 नवम्बर 2024 को घोड़ाडोंगरी, सेहरा, प्रभात पट्टन, मुलताई, चिचोली एवं आमला विकासखंड और 27 नवम्बर 2024 को शहरी क्षेत्र बैतूल, आठनेर, शाहपुर, भीमपुर एवं भैंसदेही विकासखंड के बच्चों के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अरविन्दो मेडिकल कॉलेज इंदौर के विषय विशेषज्ञों द्वारा बेरा जांच एवं परीक्षण किया जाएगा।