मनुआभान टेकरी पर फायरिंग का VIDEO
भोपाल। भोपाल के टीला जमालपुरा थाने का निगरानी बदमाश समीर बच्चा का वीडियो सामने आया है। वह मनुआभान टेकरी पर फायर करता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इसी बदमाश ने भाई और साथियों के साथ चार दिन पहले 9वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को घर में घुसकर धमकाया था। डर की वजह से परिवार ने घर छोड़ इसकी एफआईआर भी टीला जमालपुरा पुलिस ने दर्ज की थी।
घटना 17 नवंबर की है। इसके बाद से छात्रा का परिवार घर में ताला लगाकर दूसरी जगह रहने को मजबूर है। उसकी मां का आरोप है कि पूर्व में पुलिस से शिकायत कर चुके हैं। आरोपी लगातार परेशान कर रहे हैं।
छात्रा के भाई से है पुराना विवाद
15 साल की छात्रा टीला जमालपुरा की एक बस्ती में रहती है। आरोपी समीर अनवर उर्फ बच्चा, उसका भाई जुबैर और फैजान उर्फ लाला हथियारों से लैस होकर छात्रा के घर में घुस आए थे। आरोपी और छात्रा के भाई के बीच
पुराना विवाद है। छात्रा का आरोप है कि जुबैर स्कूल आते और जाते समय उसके साथ छेड़छाड़ करता था।
यह बात उसने मां को बताई। मां ने भाई से आरोपियों से बात करने को कहा था। इसी बात को लेकर आरोपी और पीड़ित के भाई के बीच बहस हुई थी। इसी का बदला लेने की नीयत से आरोपी उसके भाई को तलाशते हुए घर में
घुसे थे। उन्होंने पीड़ित की मां को भी गालियां दीं। किशोरी के विरोध करने पर उसे भी धमकाया था।
आरोपियों पर कई आपराधिक केस
आरोपियों के खिलाफ थाना टीला जमालपुरा और गौतम नगर सहित अन्य थानों में आपराधिक केस हैं। पुलिस का कहना है कि छात्रा का भाई भी बदमाश है। उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं। वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों में पुराना विवाद है।