BGT-2024 भारत vs ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट कल से
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का आगाज कल से होगा। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां ऑस्ट्रेलिया टीम कभी टेस्ट मैच नहीं हारी है। वहीं WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के लिए यह अहम सीरीज है। शुभमन गिल पर्थ टेस्ट नहीं खेलेंगे, ऐसे में देवदत्त पडिक्कल का नंबर-3 पर खेलना कन्फर्म माना जा रहा है।
मैच डिटेल्स
भारत vs ऑस्ट्रेलिया
22-26 नवंबर, ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ
टॉस- 7:20 AM, मैच स्टार्ट- 7:50 AM
भारत ने पिछली 4 सीरीज लगातार जीती
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1947 से अब तक 28 टेस्ट सीरीज खेली गई है। इसमें भारत ने 11 तो ऑस्ट्रेलिया ने 12 जीती हैं। जबकि 5 सीरीज ड्रॉ हुई हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों ने 13 सीरीज खेली हैं। इसमें 8 ऑस्ट्रेलिया ने और 2 भारत ने जीतीं। वहीं, 3 सीरीज ड्रॉ रहीं। ऑस्ट्रेलिया में भारत ने 2018 में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था और पिछली दोनों सीरीज भी जीता।
वहीं 1996 से खेली जा रही BGT में भारत हावी रहा है। अब तक 16 BGT सीरीज खेली गई हैं। इसमें 10 भारत ने और 5 कंगारू टीम ने जीती हैं। एक सीरीज ड्रॉ रही। भारत पिछले 4 सीरीज लगातार जीता है। टीम को आखिरी हार 2014-15 सीजन में मिली थी।