बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया में इंडियन परफॉर्मेंस पर पोल
स्पोर्ट्स डेस्क। राहुल द्रविड़ की 2003 में खेली गई पारी को ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट इंडियन परफॉर्मेंस का खिताब मिला है। ESPN, स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी हॉट स्टार ने क्रिकेट फैंस के बीच एक पोल कराया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों की बेस्ट परफॉर्मेंस पर वोट करना था।
ऑसम इन ऑस्ट्रेलिया नाम के इस पोल में 16 परफॉर्मेंस को शॉर्ट लिस्ट किया गया और 13 लाख लोगों ने वोट किया। एडिलेड टेस्ट में राहुल द्रविड़ की 233 और 72 रन की पारियों को सबसे ज्यादा 61.5% वोट मिले। द्रविड़ ने पंत की 89 रन की पारी को पीछे छोड़ दिया, जो विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2021 में गाबा में खेली थी।
ये पोल ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले किया गया है। 5 टेस्ट मैच की यह सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
एडिलेड में पोंटिंग का दोहरा शतक, द्रविड़ ने दिया था जवाब
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीता और बैटिंग का फैसला किया था। उन्होंने 242 रन बनाए थे। इस इनिंग की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 556 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत ने पहली पारी में 523 रन बनाए। द्रविड़ ने 233 और वीवीएस लक्ष्मण ने 148 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 303 रन की साझेदारी हुई।
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 196 रन पर ऑलआउट हो गया। द्रविड़ ने दूसरी इनिंग में नाबाद 72 रन बनाए और भारत ने 230 का टारगेट चेज कर लिया था।