इंदौर में इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर छात्रा से रेप
इंदौर। इंदौर के लसूडिया में इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद एक छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने तीन साल तक पीड़िता से दोस्ती कर उसके साथ संबंध बनाए। इसके बाद छात्रा ने मिलना बंद किया तो आरोपी उसे व्हाट्सएप पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा, उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
लसूडिया पुलिस ने बताया कि 12 वी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की शिकायत पर आदित्य पर रेप,धमकाने और ब्लैकमेल करने के मामले में केस दर्ज किया है। आगे बताया कि पीड़िता शासकीय स्कूल में पढ़ाई कर रही है। उसकी पहचान साल 2021 में इंस्टाग्राम पर आरोपी से हुई थी। इसके बाद दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई और दोनों मिलने लगे। आदित्य ने कहा कि वह शादी करना चाहता है, वह समाज का भी है तो दिक्कत नही आएगी और परिवार से बात कर लेगा।
शादी का झांसा देकर किया रेप
साल 2022 में आदित्य ने लसूडिया मोरी में एक गोदाम में छात्रा को मिलने बुलाया। इस दौरान उसने सबंध बनाने का दबाव डाला तब उसे रोका। आदित्य ने कहा कि अगर सबंध बन गए तो शादी करने से परिवार के लोग भी नही राेकेगे। उसकी बातों में आ गई, इसके बाद आदित्य ने कई बार यहां बुलाकर रेप किया।
वीडियो वायरल करने की धमकी दी
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि करीब 5 माह पहले आदित्य की हरकत ओर शादी को लेकर बात नही करने के चलते मिलना बंद कर दिया। इसके बाद आदित्य बार-बार कॉल कर मिलने आने के लिये दबाव बनाने लगा। इनकार करने पर कहा कि वह फोटो और वीडियो व्हाट्सएप पर डाल देंगा। उसके परिवार के लोगों को भी शेयर कर देगा। उसकी बात नही मानी तो लगातार धमकी देने लगा। परेशान होकर बहन को पूरी घटना बताई और उसने मां से बात की। रविवार को मामले में थाने पहुंचकर शिकायत की गई, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
दोस्त का अपहरण भी किया, कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया
लसूडिया थाने में 18 साल के बीकॉम सेकेण्ड ईयर के स्टूडेंट ने रेप केस में फंसे आरोपी आदित्य और संदीप वर्मा पर रविवार को अपहरण और कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने व मारपीट करने की धाराओं में भी केस दर्ज कराया है, टीआई तारेश सोनी ने बताया कि घटना 21 अक्टूबर की है।
छात्र ने बताया कि वह उसकी दोस्त के इंस्टाग्राम आईडी से मिलने के लिये मैसेज आया। जिसमें उसने तलावली चांदा तरफ बुलाया। यहां पर वह अपनी युवती दोस्त का इंतजार कर रहा था। तब वहां एक पिकअप गाड़ी में आदित्य,संदीप व अन्य लोग आए। उन्होंने गाड़ी में बैठाया और आगे ले गए। यहां रास्ते में कपड़े उतरवाकर उसका वीडियो बनाया और मारपीट की।
उन्होंने युवती से मिलने की बात पर धमकाया। वही बाइक पर बैठाकर बाद में तालाब के पास छोड़ गए। छात्र ने डर के चलते यह बात किसी को नही बताई। युवती को जब आदित्य धमका रहा था तो वह थाने पहुंची। यहां पर उसने बताया कि उसके दोस्त के साथ भी आरोपियों ने इस तरह की हरकत की है। पुलिस ने बाद में छात्र के बयान पर अपहरण, मारपीट और अश्लील वीडियो बनाने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में अभी एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है, बाकी की तलाश जारी है।
रास्ते से हटाने बनाया वीडियो
आदित्य से पहले युवती की दोस्ती थी। दोनों साथ घूमते थे। बाद में अन्य युवक से दोस्ती कर ली। यह बात आदित्य को खटकती थी। उसने बदला लेने की नीयत से युवती की आईडी से युवक को मैसेज कर बुलाया और उसके साथ मारपीट कर वीडियो बना लिया। टीआई सोनी के मुताबिक आरोपियों ने वीडियो वायरल नही किया था। युवक को रास्ते से हटाने के लिये उसे अपने पास रखा हुआ था।