खालिस्तानी आतंकी डल्ला के प्रत्यर्पण पर बोलीं कनाडाई विदेश मंत्री
ओटावा। खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के प्रत्यर्पण के मामले पर कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पेरू में 15 नवंबर को एक मीटिंग के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए जोली ने कहा कि वह चल रही जांच पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगी।
मेलानी ने कहा कि आप किस बारे में बात कर रहीं है, इसकी उन्हें विशेष जानकारी नहीं हैं, लेकिन अगर गिरफ्तारी को लेकर कोई पूछताछ होती है तो वे भारतीय राजनयिकों से बातचीत करेंगी। इसके अलावा विदेश मंत्रालय स्तर पर बातचीत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि वे भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ भी संपर्क में थी।
गौरतलब है कि खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला भारत में वांटेड है। कनाडा की पुलिस ने डल्ला को 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि खालिस्तानी आतंकी के भारत प्रत्यर्पण की मांग की जाएगी। मंत्रालय ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि कनाडा उसे भारत को सौंपेगा।