रकुल प्रीत सिंह ने अपने बर्थडे पर जैकी भगनानी के साथ फोटो शेयर कर बोलीं- आप इस साल का ‘सबसे बड़ा गिफ्ट’ हो
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने आज सोशल मीडिया पोस्ट से सभी को चौका दिया हैं। रकुल ने इस खास दिन पर प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। रकुल ने अपनी और जैकी की एक फोटो पोस्ट की है। उसने जैकी को अपने लिए इस साल उसका ‘सबसे बड़ा गिफ्ट’ बताया है।
सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर किया अनाउंसमेंट
बर्थडे गर्ल ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर, ‘थैंक्यूयू माई लव ️! आप इस साल का मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट रहे हैं! मेरे जीवन में को कलरफुल बनाने के लिए धन्यवाद, मुझे नॉनस्टॉप हंसाने के लिए धन्यवाद!! यहां हमें बहुत मेमोरीज बनानी है। उन्होंने जैकी को पोस्ट पर टैग भी किया है।
आयुष्मान खुराना और सोफी चौधरी ने किया कंमेट
रकुल की इस पोस्ट पर इंडस्ट्री के कई दोस्तों ने कंमेट करने शुरू कर दिए। ‘डॉक्टर जी’ में रकुल के साथ नजर आने वाले आयुष्मान खुराना ने लिखा, ‘तुम दोनों!❤️?” वहीं काजल अग्रवाल, राशी खन्ना और सोफी चौधरी ने दिल वाले इमोजी पोस्ट किए।
जैकी ने भी शेयर की फोटो
जैकी ने भी यही फोटो अपने अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, “तुम्हारे बिना दिन दिन की तरह नहीं लगते। तुम्हारे बिना, डिलीशियस खाना खाने में भी कोई मजा नहीं है। सबसे खूबसूरत सोल को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जो मेरे लिए दुनिया का है !!! आपका दिन आपकी मुस्कान धूप की तरह चमकती रहे। हैप्पी बर्थडे माय लव ❤️???????? उन्होंने रकुल को पोस्ट पर टैग भी किया है