नदी में नहाने गए दो मासूम डूबे:8 साल के बच्चे को डूबता देख 13 साल
बैतूल। चोपना में मंगलवार को दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। नदी में नहाते समय हादसा हुआ। 8 साल के बच्चे को डूबता देख 13 साल की किशोरी नदी में उतरी और डूब गई।
थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे के मुताबिक मालवर गांव में चार बच्चे मंगलवार को भड़ंगा नदी के डोह में नहाने गए थे। नहाते समय नवीन धुर्वे पिता बृजलाल धुर्वे (8) पानी में डूब रहा था, जिसे बचाने नेहा धुर्वे पिता हिरदे धुर्वे (13) निवासी मालवार आगे बढ़ी और गहरे पानी में चली गई। साथ गए दूसरे बच्चों ने सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण पहुंचे। पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला गया।