अंडर-15 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता:बैतूल की टीम 155 रन बनाकर ऑलआउट
नर्मदापुरम। स्वर्गीय जिनवारदास फौजदार मेमोरियल ट्रॉफी अंडर-15 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे लीग मैच में शनिवार को नर्मदापुरम और बैतूल के बीच मैच खेला गया। इस दौरान नर्मदापुरम ने बैतूल टीम से 26 रन की बढ़त बनाई।
बता दें कि नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में नर्मदापुरम में हो रही है। एसोसिएशन सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया, आज बैतूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन पर बैतूल टीम ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विजित धावंडे ने सर्वाधिक 42 रन और देवांशू चौहान 29 रन बनाए। नर्मदापुरम टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए, विनय मेघवानी ने 4 विकेट, चिराग गिरि ने 4 विकेट, दक्ष चौरे ने 2 विकेट का योगदान दिया।
नर्मदापुरम टीम ने अपनी पारी में बल्लेबाजी करते हुए आज के दिन के खेल के समाप्त होने तक 5 विकेट खोकर 176 रन बना लिए थे। टीम की ओर से विनय मेघवानी ने 60 रन, अराफ कुरैशी ने 54 रन की पारी खेली। बैतूल टीम की ओर से समर्थ चौहान, यश विश्वकर्मा, उबेद रजा, विजित धावंडे ने 1-1 विकेट का योगदान दिया। इस तरह नर्मदापुरम ने मैच में 26 रन की बढ़त बनाई। मैच अंपायर की भूमिका विशाल शर्मा तथा विष्णु बोरासी ने निभाई।