इंदौर में छात्रा से छेड़छाड़, उसके भाई से मारपीट
इंदौर। इंदौर में एक युवती से छेड़छाड़ करने पर मुंह बोले भाई ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी पक्ष का कहना है कि लेन-देन के विवाद में बिना वजह माहौल बनाया गया है।
भंवरकुआं थाना पुलिस के मुताबिक, द किंग ट्रायंगल कैफे में तीन इमली निवासी एक छात्रा कॉफी पीने पहुंची थी। उस दौरान आरोपी उमेर आया और छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा। उसने बुरी नीयत से छात्रा का हाथ पकड़ लिया। छात्रा द्वारा विरोध करने पर भी वह नहीं माना।
यह देख छात्रा के मुंह बोले भाई ने विरोध किया तो उमेर ने उसे जबरदस्ती कार में बैठाया और साथ ले गया। रास्ते में उसके साथ मारपीट की और धमका कर चला गया। बाद में युवक छात्रा के साथ आरोपी उमेर खान पर केस दर्ज करवाने भंवरकुआं थाना पहुंचा। सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे और घेराव किया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ के केस दर्ज किया है। आरोपी युवक पार्षद पुत्रा है। वहीं मामले में दूसरे पक्ष का कहना है कि, लेन-देन के विवाद में बिना वजह माहौल बनाया गया है। दबाव बनाकर झूठा केस दर्ज करवाया गया है।