इंदौर में मोदी-मोहन से नीचे लगाया देवी अहिल्या का कटआउट
इंदौर। इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम में लगे कट आउट को लेकर विवाद हो गया। दरअसल, कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव के बड़े-बड़े कट आउट लगाए गए। जिनके ठीक नीचे देवी अहिल्या बाई का भी कट आउट लगाया गया। इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई।
प्रशासन के संज्ञान पर आने पर देवी अहिल्या बाई के कट आउट हटा लिए। वहीं पीएम मोदी और सीएम यादव के कट आउट भी छोटे कर दिए गए।
शनिवार को इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक पर ट्रांसफर किए। कार्यक्रम में 5 हजार महिलाओं ने सामूहिक रूप से तलवारबाजी का प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी मंच पर तलवार बाजी की।
कांग्रेस ने लिखा- मां अहिल्या भी साहब के चरणों में
पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कट आउट से छोटे कद का देवी अहिल्या बाई का कट आउट लगाने पर कांग्रेस ने आपत्ति ली है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने सोशल मीडिया X पर लिखा –
पहले भगवान श्रीराम को उंगली पकड़कर स्कूल में प्रवेश दिलाने ले जाने की प्रकाशित/प्रसारित तस्वीरों के बाद अब प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर की हमारी अस्मिता, सम्मान, मूल्यों और आदर्शों की धरोहर मां अहिल्या भी साहब के चरणों में।
केके मिश्रा बोले- चाटुकारिता की दोयम दर्जे की पराकाष्ठा
केके मिश्रा ने कहा- चाटुकारिता की दोयम दर्जे की पराकाष्ठा। आदरणीय ताई सुमित्रा महाजन जी हमारी अपनी मां के इस अपमान और अंधे, बहरे, गूंगे शहर और इसके जनप्रतिनिधियों की अकर्मण्यता पर आप ही कुछ सुध लीजिए। यह तो हमारे आत्म सम्मान का ही अपमान है। इसके बाद आनन-फानन में पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कट आउट को छोटा किया गया।