टीवी एक्टर नितिन चौहान ने की आत्महत्या
7 नवंबर को टीवी एक्टर नितिन चौहान का निधन हो गया। क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया और तेरा यार हूं मैं जैसे कई पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रहे नितिन की मौत की सटीक वजह सामने नहीं आ सकी थी, हालांकि अब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक्टर ने आत्महत्या की है।
हाल ही में आई आज तक की रिपोर्ट में पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि नितिन डिप्रेशन में थे। वो दवाइयां भी ले रहे थे। उनके पास लंबे समय से कोई काम नहीं था, जिसके चलते वो परेशान चल रहे थे। 35 साल के एक्टर नितिन चौहान अपनी पत्नी और बेटी के साथ यशोधम एरिया में स्थित अपार्टमेंट में रह रहे थे। गुरुवार शाम पत्नी बेटी को लेकर गार्डन गई थीं। जब वो लौटकर घर आईं तो नितिन ने दरवाजा नहीं खोला। दरवाजा बंद होने पर पत्नी ने शोर मचाकर आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया। जब दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि नितिन पंखे में फंदे में लटके हुए हैं।