गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर निकलेगा नगर कीर्तन
बैतूल । संत और गुरु श्री गुरुनानक देव के 555वें प्रकाश पर्व पर बैतूल शहर में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन 11 नवंबर को होगा। इस मौके पर आगरा का गतका दल मौजूद रहेगा। प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन भी होगा।
सोमवार दोपहर 1 बजे से बैतूल के गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, गंज से इस नगर कीर्तन का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं का संगम गुरुद्वारा में जुटेगा, और पूरे नगर में गुरुनानक नाम लेवा संगत की गूंज सुनाई देगी।
आगरा का गतका दल होगा शामिल
जानकारी के अनुसार नगर कीर्तन में इस बार इसमें चार साहिबजादे इंटरनेशनल गतका दल, आगरा से विशेष तौर पर आ रहा है। नगर कीर्तन का मार्ग गुरुद्वारा (गंज) से प्रारंभ होकर भगतसिंह चौक, कांति शिवा चौक, पोला चौक (मस्जिद चौक), एचडीएफसी बैंक चौक, राजू खंडेलवाल निवास के समीप, सिंधी गुरुद्वारा, सोबेग सिंह साहनी मेडिकल के सामने से जाएगा।
वहां से होते हुए गुप्ता मॉल, गंज शनि मंदिर, गंज बस स्टैंड और फिर भगतसिंह चौक से होकर गुरुद्वारा वापस लौटेगा। आयोजनकर्ताओं ने बुजुर्ग लोगों के लिए विशेष वाहन की व्यवस्था भी की है, ताकि वे भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकें।