इंदौर में सड़कों पर बनी साइकिल लेन हटेगी
इंदौर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रशासन के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें जिला प्रशासन, नगर निगम, यातायात विभाग सहित विशेषज्ञों की टीम शामिल हुई। बैठक में सभी लोगों ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।
बैठक में अधिकारियों ने पार्किंग की व्यवस्था को सुधारने के लिए भी कई अहम फैसले लिये। अब शहर के कई व्यस्त इलाकों में मल्टी लेवल पार्किंग बनाने के लिए सर्वे के काम को सहमति मिली है। सर्वे की जिम्मेदारी एआईसीटीएसएल को सौंपी गई है। इसके अलावा शहर के चौराहों पर लगे सिग्नल का समय बढ़ाने और लगातार इसकी मॉनिटरिंग को लेकर भी निर्णय लिया गया है।
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा
शहर के कई इलाकों में साइकिल लेन बनाई गई थी, लेकिन अब इसका उपयोग नहीं के बराबर हो रहा है। ऐसे में अब बीआरटीएस सहित अन्य इलाकों से इस साइकिल लेन को हटाकर सड़क को चौड़ा करने का काम किया जाएगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर रियल टाइम कार्रवाई की जाए। अगर वह एक चौराहे पर यातायात नियम का उल्लंघन करता है तो तुरंत ही सूचना देकर अगले चौराहे पर उसके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में बड़ा गणपति ब्रिज निर्माण को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्सन का प्लान तुरंत तैयार करने और आईएसबीटी कुमेड़ी से बसों के संचालन के संबंध में भी प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए।