नितिन गडकरी ने एनएचआई डायरेक्टर को निर्माण कंपनी पर कार्रवाई के दिए आदेश
बैतूल। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बैतूल-नागपुर नेशनल हाइवे 47 पर हुए एक हादसे की शिकायत के बाद हाइवे अथार्टी को इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। छिन्दवाड़ा जिले के पांढुर्ना थाने में इस मामले में सड़क निर्माण कंपनी ओरिएंटल स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में एफआईआर भी की गई है।
बैतूल के आमला निवासी अधिवक्ता राजेंद्र उपाध्याय की गाड़ी पिछले 2 अक्टूबर को नेशनल हाइवे 47 पर पांढुर्ना थाना इलाके के हिवरा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। अपनी माता लीलाबाई और भाई अरविंद का नागपुर से इलाज करवाकर कार से लौट रहे राजेंद्र की कार हाइवे की सड़क खराब होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई थी। रात करीब 9 बजे हुए इस हादसे के दौरान ही एक-एक कर तीन कारे उसी जगह हादसे का शिकार हुई। इस दुर्घटना में राजेंद्र के पूरे परिवार को चोट आई थी।
गडकरी में लिया संज्ञान
राजेंद्र ने इस मामले की परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, एनएचएआई, निर्माण कंपनी, कलेक्टर, एसपी समेत कई अधिकारियों को शिकायत की थी। लेकिन इस पर संज्ञान सिर्फ मंत्री नितिन गडकरी ने लिया। उन्होंने राजेंद्र की पूरी शिकायत को एनएचएआई के चेयरमेन को बताई और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंत्री के निज सचिव आईएएस संकेत भोंडवे ने राजेन्द्र को मेल भेजकर की गई कार्रवाई से अवगत कराया है।
ओरिएंटल के खिलाफ हुई एफआईआर
मामले में राजेंद्र उपाध्याय की शिकायत पर पांढुर्ना थाने की हिवरा पुलिस चौकी में सड़क निर्माण कम्पनी ओरिएंटल के खिलाफ धारा 337, 427 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के मुताबिक सड़क बना रही कंपनी एनएच 47 पर मरम्मत का काम कर रही थी। जिससे पूरी सड़क पर धूल मिट्टी और गिट्टी बिखरी थी। सड़क उखड़ी हुई थी। जिससे अनियंत्रित होकर कार हाइवे से उतरकर पलट गई थी।