महिला से अश्लील हरकत, कॉलोनी में बदनाम किया
इंदौर। इंदौर के हीरानगर में रहने वाली एक महिला के साथ उसके मोहल्ले में रहने वाले आरोपी ने अश्लील हरकत की। आरोपी ने महिला को इलाके में बदनाम कर दिया। महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि इस वजह से वह घर से निकल नहीं पा रही है।
पुलिस के मुताबिक, शादीशुदा महिला की शिकायत पर गणेश वर्मा पर केस दर्ज किया गया है। महिला ने बताया कि करीब दो साल से गणेश उसे परेशान कर रहा है। वह कहीं भी जाती है, तो वह पीछा करता है। अश्लील कमेंट्स करता है। गणेश जब पीछा करते हुए आता है तो गाड़ी पर बैठने की बात कहता है। उसका कहना है कि कहीं भी जाना हो तो उसके साथ जाए। उसकी हरकतें काफी गंदी हैं।
उसके साथ जाने से मना करती हूं, तो अश्लील बातें करता है। उसने कॉलोनी में बदनाम करना शुरू कर दिया है। गणेश ने कॉलोनी में सभी से कहा है कि वह काॅलगर्ल है। इस कारण से कॉलोनी के लोगों का व्यवहार भी काफी बदल गया है। इन सब बातों से परेशान होकर पति से बात की। इसके बाद थाने आकर शिकायत दर्ज कराई।