भोपाल पुलिस कमिश्नर की फेक आईडी क्रिएट
भोपाल। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्रा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट क्रिएट किया गया है। जालसाज उनके परिचितों को मैसेज कर ठगी की कोशिश कर रहे हैं। इस अकाउंट से सैकड़ों लोगों को रिक्वेस्ट भेजी गई। रिक्वेस्टएक्सेपट करते ही लोगों को हाय का मैसेज भेजा जाता है।
जवाब मिलते ही मोबाइल नंबर मांगा जाता है। बताया जाता है कि मैने अपने परिचित को आपका नंबर दिया है। वह आपको कॉल करेगा। मोबाइल नंबर लेते ही जालसाज वॉट्सऐप पर मैसेज कर स्वयं का परिचय अमित कुमार नाम से देते हैं। ठग अपने आप को एक सीआईएसएफ का अधिकारी बताते हैं।
आगे लिखा जाता है उक्त सीआईएसएफ अधिकारी का ट्रांसफर दूसरे राज्य में हो गया है। वह अपने घर का फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स का आइटम कम दामों में बेचना चाहते हैं। झांसे में आने वालों को ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करने की बात कही जाती है।
हरीनारायणचारी मिश्रा बोले- सख्त कार्रवाई होगी
मेरे संज्ञान में मामला आया है। आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करेंगे।