बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले राहुल-जुरेल इंडिया-ए से जुड़ेंगे
मुंबई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ध्रुव जुरेल ऑस्ट्रेलिया में इंडिया-ए के स्क्वॉड को ज्वाइन करेंगे।
इंडिया-ए इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच इस वक्त 2 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। 7 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए BCCI ने रविवार को केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को मैच प्रैक्टिस के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला लिया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल पहला मैच खेले थे राहुल
केएल राहुल को न्यूजीलैंड के साथ हुई सीरीज में केवल बेंगलुरु टेस्ट में टीम में शामिल किया गया था। जिसमें उन्होंने 0 और 12 रन बनाए थे, इसके बाद उन्हें बचे हुए 2 मैच में टीम से बाहर कर दिया गया था।
वहीं जुरेल ने पहले मैच में ऋषभ पंत के चोटिल हो जाने के बाद सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर के तौर पर कीपिंग की थी। राहुल और जुरेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ज्यादा गेम टाइम नहीं मिला था।
ऐसे में BCCI सिलेक्शन कमेटी ने इन दोनों प्लेयर्स को मंगलवार की सुबह ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला किया है। वे मेलबर्न में गुरुवार से खेले जाने वाले दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट का हिस्सा होंगे।
इंडिया का इंडिया-ए के साथ होने वाल प्रैक्टिस मैच रद्द हुआ
22 नवंबर को पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) से पहले भारत की टीम को इंडिया-ए के साथ एक प्रैक्टिस मैच खेलना था। जिसे कैंसल कर दिया गया है। BGT के लिए भारतीय टीम दो बैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।
न्यूजीलैंड से 3-0 से क्लीन स्वीप के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर सवाल पूछे जाने पर कहा, हम 19 प्लेयर्स के स्क्वॉड के साथ ट्रैवल कर रहे हैं और हमें प्रैक्टिस के लिए सिर्फ 3 दिन दिए गए हैं, ऐसे में मुझे नहीं पता की सभी को मैच तैयारी के लिए कितना समय मिलेगा। हम चाहते हैं कि सभी को मैच के लिए पर्याप्त टाइम मिले। इसलिए प्रैक्टिस मैच कैंसल कर दिया गया है, जिससे प्लेयर्स नेट्स पर ज्यादा से ज्यादा बॉलिंग और बैटिंग कर सके।