बेटे ने पिता पर किया कुल्हाड़ी से हमला
बैतूल। मोबाइल पर बात कर रहे बेटे को पिता की पूछताछ इतनी नागवार गुजरी कि उसने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में घायल पिता की इलाज के लिए भोपाल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना बोरदेही थाना इलाके के दीपा मंडई की है।
बोरदेही थाना प्रभारी राजकुमार मीना ने बताया कि घटना ग्राम दीपा मंडई की है। जहां 1 नवंबर की रात युवक मनीराम घर के पीछे फोन पर किसी से बात कर रहा था। इसी दौरान युवक का पिता कमरलाल वहां पहुंचा और बेटे से पूछताछ करने लगा। पिता उससे मोबाइल पर किससे बात करने का सवाल पूछ रहा था। मनीराम इससे पिता पर भड़क गया।
उसने गुस्से में कुल्हाड़ी से अपने ही पिता के सिर पर हमला कर दिया। जिसमें पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने के कारण उसे भोपाल रेफर किया गया था। जिसकी रास्ते में भोपाल ले जाते समय मौत हो गई। आरोपी मनीराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि मृतक को 108 एंबुलेंस से भोपाल ले जाते समय बीती रात रास्ते में मौत हो गई। मृतक के शव का जिला अस्पताल में रविवार पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।