पथराव-तोड़फोड़ के बाद आगजनी करने वाले 4 आरोपी पकड़ाए
इंदौर। इंदौर में दो बच्चियों के पटाखा फोड़ने के विवाद में पथराव, धर्मस्थलों और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। 8 आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला छत्रीपुरा क्षेत्र का है।
डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसमें 12 नामजद आरोपी बनाए गए हैं। दोनों पक्षों के लोगों से भी बातचीत की गई। बच्चों की लड़ाई को बिना वजह का तूल दिया गया। पुलिस ने कुछ वीडियोग्राफी करवाई थी। कुछ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं। कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा शहर का वातावरण बिगाड़ने की कोशिश की गई थी।
6 थानों का फोर्स और रिजर्व बल बुलाना पड़ा
छत्रीपुरा थाने से महज 150 मीटर दूर रविदासपुरा में शुक्रवार को दोपहर 1.45 बजे दो बच्चियां पटाखे चला रही थीं, तभी सामने रहने वाले सलमान और शानू उन्हें गालियां देने लगे। बच्चियों की मां से भी झगड़ा किया। इसके बाद विवाद बढ़ गया। दोनों ओर से जमकर पथराव होने लगा।
भीड़ ने 15 वाहनों और धर्मस्थलों में तोड़फोड़ कर दी। एक ऑटो रिक्शा और एक कार में भी आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा। 6 थानों का फोर्स और रिजर्व बल बुलाया तब स्थिति नियंत्रण में आई।