ब्रिक्स चार्टर के वर्किंग एजेंडा में हिंदी भाषा को जोड़ें
इंदौर। 31 अक्टूबर को दुबई में हुए ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने किया। उन्हें इस सम्मेलन का चेयरमैन नियुक्त किया गया था।
इस मौके पर उन्होंने ब्रिक्स चार्टर के वर्किंग एजेंडा में हिंदी भाषा को जोड़ने का सुझाव दिया। उन्होंने हिंदी भाषा को ब्रिक्स एजेंडा में जोड़ने का यह प्रस्ताव “वसुधैव कुटुंबकम” के दर्शन के अनुरूप बताया। साथ ही, उन्होंने सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स प्लस सम्मेलन में देश का नेतृत्व किया है। उनके मार्गदर्शन में मेयर भार्गव फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश में अर्बन सिटी के विकास पर चर्चा की। उन्होंने फोरम में शामिल होकर देश के सिटी डेवलपमेंट प्लान को अन्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ साझा किया।
सम्मेलन में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने, विकास को बढ़ावा देने और सदस्य देशों के बीच आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर भी चिंतन हुआ।
दुनिया को पता है कि इंदौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर है
मेयर ने कहा, “मेरे लिए गौरव की बात है कि दुनियाभर के देशों से आए मेयर और गवर्नर को यह पता है कि इंदौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर है।” बैठक में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका से प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
मेयर ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के साथ हमारे देश में जो परिवर्तन दृष्टिगत हुए हैं, का वर्णन करते हुए विश्व के सारे शहरों के विकास में एकात्मक मानववाद (इंटीग्रल ह्यूमैनिज्म) को ध्यान में रखने को कहा।
उन्होंने इसी आधार पर शहरों को एक-दूसरे से अपने यहां किए जा रहे विकास मॉडल को साझा करने के विषय में अपने विचार साझा किए। साथ ही, उन्होंने सभी को मां अहिल्या की नगरी इंदौर में आने के लिए आमंत्रित किया।