PCC चीफ जीतू की टीम बनते ही बिखरने लगी
भोपाल। एमपी में कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित होने के बाद से नेताओं में बगावत और असंतोष नजर आ रहा है। मंगलवार को पीसीसी की दूसरी सूची जारी होने के बाद दो सचिवों ने पद ठुकरा दिया है। इनमें भोपाल कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष मोनू सक्सेना और इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमन बजाज शामिल है।
वहीं मुरैना के नेता रामलखन दंडोतिया संयुक्त सचिव बनाए जाने से नाराज हो गए। उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से कहा कि आपका ये एहसान ब्याज समेत लौटाऊंगा।
बता दें कि एमपी कांग्रेस कमेटी की पहली लिस्ट में 177 पदाधिकारी घोषित किए गए थे। दूसरी लिस्ट में 158 पदाधिकारी बनाए गए। अब PCC में 355 पदाधिकारी हो गए है। इससे पहले पहले लिस्ट आने के बाद कांग्रेस नेता प्रमोद टंडन ने कांग्रेस ने इस्तीफा दे दिया था।
पहले बात मुरैना की
दंडोतिया ने कहा-मेरे सम्मान को ठेस पहुंचाई
कांग्रेस के संयुक्त सचिव बनाए गए रामलखन दंडोतिया ने कहा, दूसरी लिस्ट में मुझे सहायक सेक्रेटरी बनाया है। मुझसे इस बारे में बात नहीं की। अगर बताया होता तो मैं मना कर देता। जीतू पटवारी को शायद नहीं मालूम होगा कि 2022 में कमलनाथ की एआईसीसी लिस्ट में 78वें नंबर पर मेरा नाम अंकित है। मुझे जनरल सेक्रेटरी बनाया गया था। 2017 में दीपक बावरिया, अरुण यादव ने मुझे सेक्रेटरी बनाया था। इस समय मुझे सहायक सचिव बनाकर मेरे सम्मान को ठेस पहुंचाई है। मैं नहीं चाहता कि मैं पद लेकर घर बैठा रहूं।
कार्यकर्ताओं से बात कर आगे लूंगा फैसला
दंडोतिया ने कहा कांग्रेस पार्टी के लिए साधारण कार्यकर्ता के रूप में मैं पूरी निष्ठा से काम करूंगा। मैं 12 दिनों से विजयपुर के वीरपुर सेक्टर में काम कर रहा था। कल शाम को मैं वापस आ गया। अब दिवाली है तो दो चार दिन घर पर रहकर कार्यकर्ताओं से बात करूंगा। उसके बाद आगे की रुपरेखा तय होगी। ये जिले के नेताओं का षड़यंत्र नहीं हैं। जब हाकिम बेदर्द हो वहां फरियाद क्या करना?
इंदौर में भी पद लेने से इनकार
नवनियुक्त सचिव अमन बजाज ने पद ठुकराया
इंदौर में कार्यवाहक शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमन बजाज ने जीतू पटवारी की टीम में पद ठुकरा दिया। उन्हें जीतू की टीम में सचिव बनाया गया था। जिसके बाद उन्हें ये पद लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने जीतू पटवारी को पत्र में लिखा-
बात भोपाल की
नवनियुक्त सचिव मोनू सक्सेना का इस्तीफा
भोपाल कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रहे प्रदीप सक्सेना ‘मोनू’ को जीतू पटवारी की टीम में सचिव बनाया गया है। मोनू ने सचिव पद लेने से इनकार करते हुए सोशल मीडिया पर इस पद से इस्तीफा दिया है। मोनू ने लिखा-
158 पदाधिकारियों की दूसरी लिस्ट हुई जारी
मंगलवार देर रात पीसीसी की दूसरी लिस्ट जारी की गई है। इसमें 25 सदस्यीय पीएसी समेत 84 सचिव और 36 संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए हैं। पीएसी में कमलनाथ, नकुलनाथ के साथ ही दिग्विजय सिंह को भी शामिल किया गया है। पहली लिस्ट में कुल 177 पदाधिकारी घोषित किए गए थे। दूसरी लिस्ट में कुल 158 पदाधिकारी बनाए गए हैं। दोनों सूचियों को मिलाकर अब एमपी कांग्रेस कमेटी में 335 पदाधिकारी हो गए हैं। लिस्ट आने के डेढ़ घंटे बाद ही नवनियुक्त सचिव मोनू सक्सेना ने किसी और को मौका देने की बात कहते हुए इस्तीफा दे दिया।
बता दें कि पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी नेताओं में भारी नाराजगी थी। इंदौर कांग्रेस के नेता प्रमोद टंडन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी सवाल उठा रहे थे। वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को पीसीसी की टीम में जगह नहीं दिए जाने पर बीजेपी की ओर से भी हमला हो रहा था। नेताओं की नाराजगी बढ़ती देख दूसरी लिस्ट जारी की गई है।