जन्मदिन के दिन बेटे आर्यन की जमानत याचिका खारिज, फूट-फूटकर रोईं गौरी खान
कॉर्डिएला-द इम्प्रैस क्रूज में चल रही हाईप्रोफाइल रेव पार्टी से गिरफ्तार होने के बाद से ही शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कस्टडी में हैं। शुक्रवार को मुंबई के कोर्ट में आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी जिसे मजिस्ट्रेट द्वारा खारिज कर दिया गया है। बेल याचिका खारिज होने के बाद अब कोर्ट के बाहर से गौरी खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो फूट-फूटकर रोती दिख रही हैं।
वायरल हो रहा गौरी खान का वीडियो बॉलीवुड पैपराजी द्वारा शेयर किया गया था, जिसके बाद से ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में गौरी सफेद रंग की शर्ट पहने हुए चेहरा छिपाकर रोती दिख रही हैं। गौरी की आंख से लगातार आंसू बह रहे थे, जिन्हें वो छिपाने की कोशिश कर रही थीं। ये वीडियो 8 अक्टूबर का है जिस दिन गौरी का जन्मदिन भी था।