अंधविश्वास के चलते युवक को पेड़ से बांधा
बैतूल। बैतूल के घोड़ाडोंगरी में अंधिश्वास के चलते एक युवक को पेड़ से बांधकर तांत्रिक क्रिया करवाई गई। बताया गया है कि गांव में किसी ने यह अफवाह फैला दी थी कि रात के करीब 15 दिनों से रात के समय किसी महिला के रोने की आवाज आ रही है। लेकिन वह दिखाई नहीं दे रही। इसी दौरान एक युवक ने यह भी अफवाह फैलाई कि किसी महिला ने उसे पकड़कर शादी करने का प्रस्ताव दिया है। किसी ने परछाई दिखने की बात भी कही।
भाजपा नेता दीपक उइके के मुताबिक अंध विश्वास का यह मामला नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के ओझाढांना और बाजारढांना का है। इस घटनाक्रम के बाद ग्रामीणों ने पहले चौकी दारी करवाई, लेकिन कोई दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने आसपास के 12 से 15 भगत (तांत्रिक) से संपर्क किया, जिन्होंने आपसी रजामंदी से एक युवक को पेड़ से बांधकर कुछ क्रिया करवाई। ग्रामीणों का मानना है कि अब उन्हें किसी भी तरह की डरावनी आवाज नहीं आ रही है।