गांधीनगर के रेस्टोरेंट में 11वीं की छात्रा से रेप
इंदौर। इंदौर में गांधीनगर के एक रेस्टारेंट में 17 साल की नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। नाबालिग जूनी की रहने वाली है। 11वीं की छात्रा है। मामा के पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसके साथ रेप किया। छात्रा ने परिवार के साथ थाने जाकर सोमवार को एफआईआर कराई है।
पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने शिकायत में बताया कि उज्जैन के पास एक गांव में उसके मामा रहते हैं। वह छुटि्टयों में उनके घर जाया करती है। मामा के पड़ोस में ही रहने वाले राज पुत्र विक्रम से सितंबर 2024 में उसकी दोस्ती हुई। 20 अक्टूबर की दोपहर 1 बजे वह इंदौर में कलेक्टर ऑफिस के पास खड़ी थी। राज मिलने आया। घूमकर आने का बोलकर वह गांधीनगर के एक रेस्टोरेंट में ले गया। यहां नाश्ता करने के बाद उसने कमरे में बैठकर बात करने की बात कही। रेस्टरेंट के ऊपरी फ्लोर पर रूम हैं। रूम में आरोपी ने उसके साथ रेप किया। इसके फोटो-वीडियो बना लिए।
26 अक्टूबर को उसने फिर छात्रा को कॉल कर मिलने के लिए कहा। छात्रा के मना करने पर फोटो – वीडियो वायरल करने की धमकी दी। छात्रा ने परिवार को यह बात बताई और सोमवार को थाने पहुंचकर केस कराया।
शादी का प्रपोजल, रिलेशन बनाए, फिर मुकर गया
दूसरा मामला शहर के बाणगंगा का है। बाणगंगा पुलिस के मुताबिक, 35 साल की महिला की शिकायत पर नवदीप उर्फ राजकुमार परिहार पर रेप का केस किया गया है।
महिला ने बताया कि उसका 2020 में तलाक हो गया था। इसके बाद से वह मायके रतलाम में रह रही थी। रतलाम में 27 मई 2024 को भागवत कथा का आयोजन था। नवदीप परिचित था, तो इस आयोजन में उससे मुलकात हुई और फिर बातचीत होने लगी। रतलाम आने के दौरान वह मिलता और बात करता। उसे पहली शादी को लेकर सब बताया।
उसने जून 2024 में शादी का प्रस्ताव रखा। तब शादी की बात को लेकर हां कर दी। नवदीप ने इंदौर में काम करने को लेकर बात की। 1 जुलाई को इंदौर फ्लैट लिया, इसे नवदीप ने किराए से दिलाया था। अगली रात नवदीप फ्लैट पर आया और शादी का झांसा देकर रिलेशन बनाए। इसके बाद भी उसने कई बार रेप किया।
महिला का कहना है कि अब जब भी उससे शादी की बात करत हूं, तो वह टाल देता है। परिवार वालों ने भी उससे बात की, लेकिन वह नहीं माना।