इंदौर से पकड़ाया चोरी का सोना गलाने वाला युवक
इंदौर। छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने चोर-डकैत गिरोह से सोना लेकर गलाने वाले युवक राजेंद्र कटार (22) को इंदौर से गिरफ्तार किया है। वह आलीराजपुर का निवासी है। अभी राजाबाग इंदौर में रह रहा था। उसके पास से 50 लाख के सोने-चांदी की सिल्ली बरामद हुई है। इसमें 600 ग्राम सोना और 340 ग्राम चांदी है।
छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने सोमवार को ये कार्रवाई की। पुलिस को एक सोना गलाने की मशीन भी मिली है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह इंदौर के व्यापारी कपिल जैन के लिए काम करता है। वह उसे 500 रुपए रोज देता है।
आरोपी ने बताया कि कपिल ने ही उसे सोना-चांदी गलाने की मशीनें दी हैं। इन्हीं मशीनों में उसने दुर्ग से डकैती कर लाया गया सोना गलाया था। कार्रवाई से पहले एक अन्य आरोपी आशीष पटलिया फरार हो गया।
राजेंद्र ने बताया कि किस तरह चलता है सिंडिकेट
पूछताछ में राजेंद्र कटार ने पुलिस ने को बताया कि, आशीष पाटलिया कपिल जैन का एजेंट है। वो उसी के लिए काम करता है। भंगुडावर, जगदीश मोहनिया, भूरसिंह दीपक सेंगर, अनिल चौहान, अनिल बघेल, गणपत डावर और अन्य साथ चोरी-डकैती करते हैं। इसके बाद सोने-चांदी के जेवरों को कपिल जैन तक पहुंचाया जाता है।
कपिल के कहने पर गहनों को गलाकर उसकी सिल्ली बनाई जाती थी। आरोपी राजेंद्र की निशानदेही पर पुलिस ने आशीष पटलिया के छुपने वाले संभावित ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान टीम धार के अमझेरा गांव भी पहुंची। लेकिन, आरोपी वहां से भाग निकला।