- स्कूल के विद्यार्थियों ने असाधारण प्रदर्शन कर अपने नाम किए कई पुरस्कार
- स्कूल की डायरेक्टर दीपाली डागा ने खिलाडिय़ों को दी शुभकामनाएं
बैतूल (राष्ट्रीय जनादेश)। आईईएस भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सतपुड़ा वैली स्कूल (कैम्ब्रिज) प्री-प्राइमरी और प्राइमरी के छात्रों ने असाधारण प्रदर्शन कर कई पुरस्कार अपने नाम किए। स्कूल के छात्रों ने टीमवर्क और समर्पण का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत कर विभिन्न श्रेणियों में शीर्ष सम्मान हासिल किए।
इन्होंने जीते पुरस्कार
प्रतियोगिता में खुश तातेड़, अवनि बिहारे, आर्य अग्रवाल, कनिष्का देशमुख और हर्षवर्द्धन पिल्ले ने बिल्डिंग ब्रिज श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि यूनाइटेड फॉर पीस श्रेणी में देवेशी मालविया, हितिक्षा पटेल, राव्या महाजन, तोशिता चंदेल ने दूसरा स्थान हासिल किया। सस्टेनेबल प्लैनेट में अक्षिता सिंह चौहान, हर्षवर्धन जेधे, बतुल नाज़, अमतुल्लाह नाज़ और आर्या दुबे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉस्मिक कॉउचर में कार्तिक पांडे और देवम गोठी को दो पुरस्कार मिले।
स्कूल को मिली दो ट्राफी
इसके अलावा, आदेश सिंह वर्मा, निर्वाण गोठी, गरिमा उबनारे, निकुंज अग्रवाल, उत्कर्ष अग्रवाल, सोहवी चौरसे, टिशान अग्रवाल और चित्रांश पिल्ले को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। मेंटर पुरस्कार में सभी मेंटर्स को उनके मार्गदर्शन के लिए ट्रॉफी दी गई, साथ ही सभी श्रेणियों में भागीदारी हेतु स्कूल को भी दो ट्रॉफी प्रदान की गईं।
डायरेक्टर ने दी बधाई
इस उपलब्धि पर स्कूल की डायरेक्टर दीपाली निलय डागा, प्राचार्या जया चक्रवर्ती, और मैनेजर शिवशंकर मालवीय सहित समस्त स्टाफ ने छात्रों की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।