बैतूल में शिकारी फांसे में फंसा तेंदुआ:रास्ते में हुई मौत
बैतूल। बैतूल जिले के दक्षिण वन मंडल के सावल मेंढ़ा रेंज के जंगल में रविवार को एक तेंदुआ फंदे में फंस गया। सूचना के बाद वन वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। महाराष्ट्र के मेलघाट टाइगर रिजर्व की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए का रेस्क्यू कर लिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। सावलमेंदा में पीएम करवाया गया।
सीसीएफ वासु कन्नौजिया ने बताया कि स्पॉट से रेस्क्यू करने के बाद तेंदुए को सांवलमेंधा की ओर लाया जा रहा था। इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिलका मेलघाट टाइगर और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सकों की निगरानी में पोस्टमार्टम किया गया। जांच रिपोर्ट एक-दो दिन में आएगी। जिसके बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
डॉग स्कॉट को जांच के लिए जंगल में उतारा गया
किसी गड़बड़ी और प्रोटोकॉल के पालन में चूक के सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां सभी एक्सपर्ट पशु चिकित्सक मौजूद थे। ऐसे में इसकी संभावना कम है। मौके पर मिले तार के फंदे को लेकर उन्होंने बताया कि अब तक विभाग का ध्यान पहले वन्य प्राणी का रेस्क्यू था, लेकिन फिर भी डॉग स्कॉट को जांच के लिए जंगल में उतारा गया है।
ग्रामीणों ने तेंदए को फंसा हुआ देखा था
इससे पहले रेंजर मानसिंह परते ने बताया कि आज सुबह जंगल जाने वाले ग्रामीणों ने किसी वन्य प्राणी की दहाड़ सुनी। इसके बाद मौके पर जाकर देखा तो वहां एक तेंदुआ एक फंसा मिला। इसके बाद तेंदुए के रेस्क्यू के लिए अमरावती स्थित मेलघाट टाइगर रिजर्व की टीम से संपर्क किया गया है।