भिलाला समाज के सम्मेलन में इंदौर पहुंचे CM मोहन यादव
इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को इंदौर में भिलाला समाज के प्रांतीय परिचय सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने समाज की धर्मशाला के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि देने का ऐलान किया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा- भिलाला समाज से पूरा अंचल भरा हुआ है। जब-जब चुनौतियां आई यह समाज कभी पीछे नहीं रहा। जब हमारी सरकार बनी तो हमने खरगोन में क्रांतिकारी टंट्या मामा के नाम पर विश्वविद्यालय का निर्माण किया।
आज समाज में कई प्रतिभाएं निकल कर आ रही है। कोई आईएएस, कोई आईआरएस बना है। हमारे लोग भोले हैं, इसका लोग दुरुपयोग करते हैं। आज सामाजिक कुरीतियों को दूर करके आपने आगे बढ़ने का निर्णय लिया उसके लिए बधाई देता हूं। बोलियां और भाषा का संभालने की जरूरत हैं। कई पीढ़ियां लग जाती है इनको सहेजने में।
दुश्मन धर्म परिवर्तन, लैंड जिहाद के नाटक ला रहे हैं। लेकिन चिंता मत करो, आप आगे बढ़ो सरकार आपके साथ हैं। शासन की योजनाओं के माध्यम से सरकार सबसे पहले आपके समाज की मदद करेगी।