3 साल में 500 लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर कर चुके ठगी
भोपाल। साइबर क्राइम पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो एटीएम बूथ पर लोगों की मदद के बहाने कार्ड बदलकर ठगी करता था। पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी अनपढ़ है और दूसरा सिर्फ चौथी क्लास तक पढ़ा है। तीसरा आरोपी 5वीं पास है। पुलिस का दावा है कि आरोपी 3 साल में 500 लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर ठगी कर चुके हैं। इनके पास से जेबकतरों से खरीदे गए अलग-अलग बैंकों के 61 एटीएम कार्ड मिले हैं। आरोपी मध्यप्रदेश समेत हरियाणा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में वारदात कर चुके हैं। वह राजस्थान से बाइक से निकलते हैं। इसके बाद रास्ते में पड़ने वाले हर शहर में वारदात करते थे। गिरोह के निशाने में वृद्ध और महिलाएं रहती हैं। गिरोह पहले ग्वालियर और आगरा में गिरफ्तार हो चुका है। जेल से छूटने के बाद वे पुन: वारदात करने लगते हैं।
जानकारी के मुताबिक, गुड शेफर्ड कॉलोनी कोलार रोड के रहने वाले अनिल नागले ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि 7 सितंबर 2021 को एटीएम बूथ पर उनका दो लड़कों ने कार्ड बदलकर डेढ़ लाख रुपए खाते से निकाल लिए हैं। पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद गिरोह की पहचान कर उन्हें राजस्थान के धौलपुर से गिरफ्तार कर लिया।
वारदात का तरीका: बंद एटीएम मुख्य टारगेट
मुख्य आरोपी ताहिर राजस्थान के जेबकतरों से एटीएम कार्ड खरीदते हैं। उनके पास सभी बैंकों के कार्ड हैं। इसके बाद बाइक से अलग-अलग राज्यों में जाते हैं। रास्ते में पड़ने वाले सभी शहरों के एटीएम को चेक करते हैं। जो एटीएम बंद मिलता है। बाहर खड़े होकर पैसा निकालने आने वाले ग्राहक का इंतजार करते हैं। सीनियर सिटीजन या महिला पैसा निकालने आती है, जब पैसा नहीं निकलता, तो आरोपी मदद के बहाने एटीएम बूथ के अंदर जाते हैं। वह ग्राहक को भ्रमित कर दोबारा ट्रांजेक्शन करने के लिए कहते हैं। इसी दौरान आरोपी पासवर्ड देखने के साथ ग्राहक का कार्ड बदलकर उसे अपने पास रखा कार्ड दे देते हैं। वारदात के दौरान बूथ के अंदर दो आरोपी होते हैं। तीसरा आरोपी बाहर रैकी करता है।
कार्ड बदलते ही बाइक से फरार
पैसा नहीं निकलने पर ग्राहक बदले हुए कार्ड को लेकर चला जाता है। इसी बीच आरोपी भी मौके से अपने मोटरसाइकिल लेकर फरार हो जाते हैं। बाद में ग्राहक के एटीएम कार्ड से पैसा निकाल लेते हैं यानी खरीदारी कर लेते हैं।
भोपाल में 60 लोगों को ठगा
भोपाल में अभी तक आरोपी 60 लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। वर्तमान में थाना निशातपुरा, थाना अशोका गार्डन, जहांगीराबाद, पिपलानी, हनुमानगंज में वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इससे पहले आरोपी वर्ष 2021 में फरवरी, जून, सितंबर में भोपाल में वारदात कर चुके हैं।