बैतूल में देवर की हत्या करवाने वाली भाभी गिरफ्तार
बैतूल। बैतूल में मामूली झगड़े पर देवर की हत्या करवाने वाली महिला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने अप्रैल 2024 में देवर की हत्या करवाकर उसका शव जलवा दिया था। इसके लिए दो लोगों को महज दो हजार रुपए सुपारी दी गई थी।
27 अप्रैल को कोतवाली थाना के मलियाढाना में किसान श्यामा उईके के खेत की बंधिया के नीचे एक शव जला हुआ मिला था। मामले में मृतक की शिनाख्त 6 महीने बाद डीएनए परीक्षण के बाद शंकर के रूप में हुई थी। कोतवाली पुलिस ने पांच दिन पहले मामले का खुलासा करते हुए संदीप दाहीकर निवासी बर्रा कास्या, थाना झल्लार और नीलेश चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
मामले की मुख्य आरोपी और पूरी साजिश रचने वाले मनीता दाहीकर फरार थी। जिसे पुलिस ने ताप्ती नदी के पास दादू ढाना जोड़ से गिरफ्तार किया है। टीआई देवकरण डेहरिया ने बताया कि मामले में एसआई राकेश सरेयाम, चित्रा कुमरे, ब्रिजेश रघुवंशी, निर्मला, लीमा मरकाम एवं सायबर सेल की टीम की विशेष भूमिका रही।