1800 करोड़ के ड्रग्स मामले में फैक्ट्री मालिक अरेस्ट
भोपाल। भोपाल में 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा की ड्रग पकड़े जाने के बाद से फरार फैक्ट्री मालिक जयदीप सिंह को कटारा हिल्स पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के मोबाइल फोन को 21 दिन तक सर्विलांस रखा गया था। इसी के आधार पर पुलिस को आरोपी की लोकेशन मिली और उसको गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने जयदीप सिंह को जेके रोड स्थित एक घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बागरोदा में फैक्ट्री लेने के बाद एसके सिंह नाम के भेल के रिटायर्ड अधिकारी को नियम खिलाफ बेचा था। इसी फैक्ट्री में आरोपी सान्याल बाने, अमित चतुर्वेदी ड्रग बनाते रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए थे।
जिस फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की गई, वह भोपाल के नजदीक बगरोदा गांव के इंडस्ट्रियल एरिया में है, जो कटारा हिल्स थाना इलाके में आता है। कार्रवाई के बाद भोपाल पुलिस ने इस फैक्ट्री के मालिकों पर एफआईआर दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इसी मामले से जुड़े तीसरे आरोपी हरीश आंजना (उम्र 32 वर्ष) और प्रेमसुख पाटीदार निवासी मंदसौर को भी गिरफ्तार किया है।
फैक्ट्री में हो रहा था मादक पदार्थ मेफेड्रोन (एमडी) बनाने का काम
यह सूचना मिली थी कि भोपाल का अमित चतुर्वेदी और नासिक- महाराष्ट्र का सान्याल बाने भोपाल के बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री की आड़ में मादक पदार्थ मेफेड्रोन (एमडी) के अवैध निर्माण और बिक्री में शामिल हैं। जिसके बाद गुजरात एटीएस के सीनियर अधिकारियों को इसके बारे में बताया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
फैक्ट्री में तलाशी के दौरान कुल 907.09 किलोग्राम मेफेड्रोन (ठोस और तरल दोनों रूप में) मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब 1814.18 करोड़ रुपए है।
ड्रग्स बनाने की सामग्री जब्त की थी
छापामार कार्रवाई 5 अक्टूबर को की गई थी। इस दौरान पता चला कि यहां मादक दवा मेफेड्रोन (एमडी) बनाने का काम चल रहा था। इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला करीब 5 हजार किलोग्राम कच्चा माल और उपकरण भी मिले। इनमें ग्राइंडर, मोटर, ग्लास फ्लास्क, हीटर और अन्य उपकरण शामिल हैं। इन सभी सामग्रियों को आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया गया।