गुरु पुष्य आज, दीपावली तक हर दिन शुभ मुहूर्त
आज पूरे दिन गुरु पुष्य नक्षत्र रहेगा। इस शुभ मुहूर्त में हर तरह की खरीदारी, निवेश और नए काम की शुरुआत फायदेमंद होगी। गुरु पुष्य नक्षत्र खुद में एक शुभ मुहूर्त होता है, इसलिए दिनभर में सुविधा के हिसाब से कभी भी खरीदारी कर सकते हैं। इसके लिए शुभ समय देखने की जरूरत नहीं होती।
पुष्य नक्षत्र के बाद भी दीपावली तक हर दिन शुभ योग रहेगा। इस कारण पूरे हफ्ते खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे। ज्योतिषियों का मानना है कि इन दिनों धनतेरस पर तीन गुना फायदा देने वाला योग भी बनेगा जिससे खरीदारी, इन्वेस्टमेंट और नई शुरुआत के लिए ये दिन खास रहेगा।