इंदौर में सगे भाइयों ने पड़ोसी युवक को मारे चाकू
इंदौर। इंदौर के बाणगंगा इलाके में दो भाइयों ने मिलकर पड़ोस में रहने वाले युवक पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके पेट और हाथ में चाकू मार दिए। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बाणगंगा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रजनी प्रजापति की शिकायत पर जितेंद्र प्रजापति और राकेश के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले में केस दर्ज किया गया है।
रजनी ने बताया कि उनका बेटा शिव किशोर प्रजापति रविवार को मिठाई लेने बाहर गया था। इस दौरान उन्हें बाहर से तेज आवाज आई। जब वह बाहर गई तो बेटे शिवकिशोर को जितेंद्र और राकेश गालियां दे रहे थे। इस दौरान राकेश ने चाकू निकाला और शिवकिशोर के पेट और हाथ पर चाकू मार दिया। बेटे को बचाने बहू दौड़ी तो आरोपियों ने उसके साथ भी झूमाझटकी की।
दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अस्पताल में बेटे का बयान लेने के बाद केस दर्ज किया है।