पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सुखदेव पांसे को बनाया बुरहानपुर विस प्रभारी
कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मुलताई विधायक करेंगे धुआंधार क्षेत्र में प्रचार
जुझारू और कर्मठ और मैनेजमेंट की पांसे निभाते आ रहे हैं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
बोले कमलनाथ के खास सिपहसालार सुखदेव पांसे महंगाई रहेगा चुनाव में मुद्दा
बैतूल। मप्र में हो रहे खंडवा लोकसभा सहित तीन विधानसभा उपचुनावों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ खासे गंभीर नजर आ रहे है। उपचुनाव में फतह हासिल करने के लिए वे अपने विश्वसनीय, कर्मठ, जुझारू और लोकप्रिय कांग्रेस नेताओं को चुनाव वाले इलाकों में इलेक्शन मैनेजमेंट और केम्पेनिंग की जिम्मेदारी सौंप रहे है। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने विश्वसनीय बैतूल जिले के कद्दावर कांग्रेस नेता मुलताई विधायक पूर्व पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे को खण्डवा लोकसभा उपचुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। श्री पांसे को खण्डवा लोकसभा क्षेत्र के बुरहानपुर विधानसभा का प्रभारी बनाकर चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्व के बीनेट मंत्री श्री पांसे ने बताया कि वे आज शनिवार को बैतूल, हरदा, टिमरनी के कार्यकर्ताओं के साथ बुरहानपुर पहुंचकर चुनाव प्रचार का मोर्चा संभालेंगे और मतदान की तिथी के पूर्व तक खण्डवा लोकसभा उप चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पूरणी के पक्ष में सघन प्रचार करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री (प्रशासन) राजीव सिंह द्वारा पूर्व केबीनेट मंत्री श्री पांसे को भेजे पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश का हवाला देकर खण्डवा लोकसभा उपचुनाव में बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पूरणी के पक्ष में सघन चुनाव कर पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने में आवश्यक सहयोग करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
पेज 1 बॉक्स
महंगाई रहेगा मुख्य मुद्दा – पूर्व मंत्री पांसे
पूर्व केबीनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 16 वर्षो के कार्यकाल के दौरान बेतहाशा बढ़ी महंगाई ने आमजन का जीना दूभर कर दिया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य सामग्री, सीमेंट, लोहा, कृषि आदान सामग्री के भाव आसमान छू रहे है। महंगाई बढऩे से खेती की लागत तो बढ़ गई है परंतु किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। जिससे किसान ग्रामीण सहित लगभग सभी वर्गो में महंगाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इसलिए उपचुनावों में महंगाई प्रमुख मुद्दा होगा।
दैनिक राष्ट्रीय जनादेश के साथ बातचीत के दौरान पूर्व केबीनेट मंत्री श्री पांसे ने कहा कि बढ़ती महंगाई से खेती की लागत में हो रही बढ़ोत्तरी एवं किसानों को उपज का पर्याप्त मूल्य नहीं मिलने से किसान कर्जदार हो रहा है।
उपचुनावों में जनता भाजपा को देगी जवाब
पूर्व केबीनेट मंत्री श्री पांसे ने कहा कि मप्र में भाजपा के 16 वर्षो के कार्यकाल में आसमान छूती महंगाई एवं भ्रष्टाचार के चरम पर पहुंचने से आमजन का जीना मुहाल हो गया है। इसलिए महंगाई भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता उपचुनावों में भाजपा को करारा जवाब देकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के किसानों की फसलें खराब हो गई है। परंतु किसानों को फ सलों के नुकसान के एवज में राहत राशि देना तो दूर बारिश से बर्बाद हुई फ सलों सर्वे तक शुरू नहीं हुआ है।
पूर्व केबीनेट मंत्री श्री पांसे ने बताया कि बैतूल, हरदा, टिमरनी के कार्यकर्ताओं के साथ पूरे दमखम से वे खण्डवा लोकसभा उपचुनाव में बुरहानपुर विधानसभा में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे।