खालिस्तानी आतंकी पन्नू बोला- कनाडा को भारत विरोधी जानकारियां दी
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बुधवार को एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, उसने कनाडा को भारत के खिलाफ जानकारियां दी हैं। कनाडाई न्यूज चैनल CBC न्यूज को दिए इंटरव्यू में पन्नू ने कबूल किया उसका आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस पिछले 2 से 3 सालों से कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो के साथ संपर्क में है।
पन्नू ने दावा किया कि उसने भारतीय उच्चायोग के खुफिया नेटवर्क के बारे में ट्रूडो को जानकारी दी है।
पन्नू फिलहाल अमेरिका में रहता है और सिख फॉर जस्टिस नाम का संगठन चलाता है। उसके पास अमेरिका और कनाडा दोनों देशों की नागरिकता है।
कनाडा पुलिस ने भारत के खिलाफ सिखों से मदद मांगी
भारत-कनाडा विवाद के बीच कनाडाई पुलिस विभाग RCMP के कमिश्नर माइक डुहेम ने देश में रहने वाले सिख समुदाय से मदद मांगी है।
PTI के मुताबिक, डुहेम ने मंगलवार को रेडियो कनाडा चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, हम कनाडा में हुई हिंसा में भारत की भूमिका की जांच कर रहे हैं। अगर किसी के पास इस केस से जुड़ी कोई जानकारी है तो वे इसे हमें दे। इसके लिए उन्होंने कनाडा में रहने वाले सिख समुदाय से भी अपील की।
इससे पहले डुहेम ने सोमवार को कनाडा में हुई हिंसा के लिए भारतीय एजेंटो के शामिल होने का आरोप लगाया था।
कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो ने भी मंगलवार (15 अक्टूबर) को भारत सरकार के एजेंट्स पर खुफिया जानकारी जुटाने, टारगेट किलिंग, कनाडा के नागरिकों को धमकाने और हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है।