82 साल के हुए अमिताभ बच्चन:जलसा से निकलकर फैंस से मुलाकात की
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज 82 साल के हो चुके हैं। इस खास मौके पर बिग बी ने जलसा के बाहर आकर फैंस से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद दिया। सामने आए वीडियो में फैंस अमिताभ बच्चन के बड़े-बड़े पोस्टर लिए उनके नाम का शोर करते नजर आए हैं।
बिग बी अपने जन्मदिन के लिए दोपहर को जलसा के बाहर आए। पीच कुर्ता और मल्टीकलर शॉल लपेटे हुए बिग बी ने हाथ जोड़ते हुए फैंस का अभिवादन किया। कई फैंस उनके लिए फूल और केक लेकर पहुंचे, तो वहीं उनकी फिल्मों के पोस्टर भी घर के बाहर आम थे। बच्चन-बच्चन की गूंज साफ तौर पर सुनाई दी।