डेब्यू फिल्म में एक्टर ने जबरन किस किया:पति की मौत पर लगे काला जादू के आरोप
‘बेशक मुझे उनसे प्यार है। दुनिया भर का प्यार आप ले लीजिए और उसमें कुछ और भी जोड़ लीजिए, मैं उस व्यक्ति के लिए ऐसा महसूस करती हूं। मैं उन्हें अवॉर्ड फंक्शंस में देखती हूं और मेरे लिए यही बहुत है।
मेरे लिए उनसे बात करना जरूरी नहीं, वो पूरी तरह से मेरे दिमाग पर हावी हैं। मेरे लिए वो काफी स्पेशल हैं। वो अगर मुझसे कुछ ना भी कहें और ना ही मेरी तरफ देखें तब भी मैं खुश रहूंगी।’
1986 में सिमी गरेवाल के चैट शो पर रेखा ने यह बयान अमिताभ बच्चन के लिए दिया था। अपने पूरे करियर में रेखा का नाम जीतेंद्र और विनोद मेहरा समेत कई एक्टर्स के साथ जोड़ा गया, पर जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वो था- अमिताभ बच्चन।
आज 38 साल बाद भले ही दोनों एक-दूसरे से बात नहीं करते, पर आज भी रेखा का नाम लिया जाए तो अमिताभ का जिक्र जरूर होता है।
आज रेखा के 70वें जन्मदिन पर जानिए उनकी पर्सनल लाइफ, अफेयर, शादी और करियर से जुड़े कुछ किस्से…
रेखा के लिए इन्फ्लूएंसर की तरह थे अमिताभ
साल 1976 में अमिताभ और रेखा ने फिल्म ‘दो अनजाने’ में साथ काम किया। उस वक्त बच्चन सुपरस्टार थे, शादीशुदा थे, वहीं रेखा अपने करियर में एक बेहतर किरदार तलाश कर रही थीं। शूटिंग के दौरान अमिताभ ने रेखा की खूब मदद की।
एक इंटरव्यू में रेखा ने बताया था- ‘इंडस्ट्री ने शुरुआत में मेरे साथ बहुत बुरा व्यवहार किया। लोग मेरे डार्क कॉम्प्लेक्शन, मोटापे और साउथ इंडियन टोन का मजाक उड़ाते थे। बाद में मैंने खुद को फिजिकली ट्रांसफॉर्म किया। अच्छी हिंदी बोलना सीखा और फिर मुझे बड़ी फिल्में मिलने लगीं।
जब मुझे ‘दो अनजाने’ में अमिताभ के अपोजिट कास्ट किया गया तो मेरे लिए यकीन करना मुश्किल था। मैं उनके सामने ठीक से खड़ी नहीं हो पाती थी। वो मेरी लाइफ में इन्फ्लूएंसर की तरह आए और उन्होंने कई ड्रामेटिक चेंज किए। मैंने इससे पहले कभी उनके जैसा कोई नहीं देखा था।
रेखा से बदतमीजी करने वाले को अमिताभ ने जड़ा थप्पड़
1978 में अमिताभ और रेखा साथ में फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ में काम कर रहे थे। यह दोनों की साथ में छठी फिल्म थी। दोनों के अफेयर की चर्चा भी जोरों पर थी, ऐसे में आए दिन कई तरह की अफवाहें भी उड़ा करती थीं।
इसी दौरान एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि सेट पर एक एक्टर ने रेखा से मिसबिहेव किया तो अमिताभ ने उसे थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद तो दोनों के अफेयर की चर्चा ने और जोर पकड़ लिया।
‘सिलसिला’ के सेट से जमकर उड़ी अफवाह
1980 में डायरेक्टर यश चोपड़ा ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड ‘सिलसिला’ के लिए अमिताभ, रेखा और जया बच्चन को कास्ट कर लिया। इस फिल्म को सीक्रेटली शूट किया गया और सेट पर मीडिया की एंट्री भी बैन थी।
हालांकि शूटिंग के दौरान मीडिया के कई आर्टिकल्स में यह दावा किया गया कि अमिताभ और रेखा का अफेयर है और इसकी वजह से अमिताभ और जया की शादी भी टूटने के कगार पर है।
ऋषि-नीतू की शादी में मंगल-सूत्र पहनकर पहुंची थीं रेखा
‘सिलसिला’ की शूटिंग चल ही रही थी और इसी बीच ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने शादी की। इस शादी में जब रेखा मंगल-सूत्र पहने और मांग में सिंदूर भरकर पहुंचीं तो तहलका मच गया।
शादी में अमिताभ और जया बच्चन भी शरीक हुए। रेखा के इस तरह पहुंचने पर चर्चा होने लगी कि अमिताभ और रेखा ने शादी कर ली है।
जया ने डिनर पर बुलाया और कहा- अमित को नहीं छोडूंगी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस घटना के बाद एक दिन जया ने रेखा को अपने घर डिनर पर बुलाया। जया ने रेखा का खूब आदर-सत्कार किया और घर लौटते समय उन्होंने रेखा से बस एक ही बात कही- ‘मैं अमित को कभी नहीं छोडूंगी।’ कहा जाता है कि उस दिन रेखा को समझ आ गया कि अमिताभ कभी उनके नहीं हो सकते।
जया को दीदीबाई बोलती हैं रेखा
सिमी गरेवाल काे दिए इंटरव्यू में रेखा ने ना सिर्फ अमिताभ बल्कि उनकी पत्नी जया बच्चन को लेकर भी बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि वो और जया कभी पड़ोसी हुआ करते थे। रेखा ने कहा- ‘वो बहुत ही स्ट्रॉन्ग और ग्रेसफुल वुमन हैं। मीडिया ने जब हमारी इमेज को खराब नहीं किया था तब हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे। हमारा रिश्ता अलग है। मेरे लिए वो दीदीबाई थीं, हैं और हमेशा रहेंगी।’
बहरहाल, 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिलसिला’ फ्लॉप रही और इसके बाद अमिताभ और रेखा ने दोबारा कभी साथ काम नहीं किया। यहां तक कि दोनों पब्लिक इवेंट्स में भी एक-दूसरे से दूर ही रहते थे।
जीतेंद्र बोले- रेखा मेरा बेस्ट टाइम पास हैं
साल 1972 में करियर की शुरुआत में फिल्म ‘एक बेचारा’ की शूटिंग के दौरान रेखा का नाम जीतेंद्र से भी जोड़ा गया। तब शोभा कपूर, जीतेंद्र की गर्लफ्रेंड थीं पर वो अपनी जॉब के सिलसिले में ज्यादातर विदेश में ही रहती थीं।
हालांकि जीतेंद्र रेखा के लिए अपनी गर्लफ्रेंड शोभा को छोड़ने को तैयार नहीं थे।
यासिर उस्मान की किताब ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ के मुताबिक एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जीतेंद्र ने साथी गुरु से कहा कि रेखा मेरा बेस्ट टाइम पास हैं। रेखा ने यह सुन लिया और इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।
जीतेंद्र के अलावा रेखा का नाम नवीन निश्चल, किरण कुमार और राज बब्बर जैसे एक्टर्स से भी जोड़ा गया।
विनोद मेहरा से शादी की, मां ने घर से बाहर निकाला
1973 में रेखा का नाम एक्टर विनोद मेहरा से जोड़ा गया। दोनों के अफेयर की खूब चर्चा थी। विनोद मेहरा पहले से ही दो बार शादी कर चुके थे और दोनों से तलाक ले चुके थे।
यासिर उस्मान ने अपनी किताब में जिक्र किया है कि रेखा और विनोद मेहरा ने कोलकाता में शादी कर ली थी, लेकिन विनोद जब उनको लेकर अपने घर पहुंचे तो विनोद की मां ने रेखा को घर से निकाल दिया।
इसके बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में रेखा ने शादी की बात से इनकार करते हुए विनोद को अपना वेल विशर बताया था।
संजय दत्त और अक्षय कुमार के साथ भी डेटिंग की चर्चा थी
80 के दशक में रेखा का नाम संजय दत्त से भी जोड़ा गया। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रेखा ने संजय दत्त से शादी कर ली। हालांकि यह अफवाह मात्र थी।
1996 में रेखा ने अक्षय कुमार के साथ ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ में काम किया। इस दौरान उनका नाम 13 साल छोटे अक्षय कुमार से भी जोड़ा गया।
43 साल से साथ हैं सेक्रेटरी फरजाना, दावा- दोनों हसबैंड-वाइफ की तरह रहते हैं
एक दौर में रेखा का नाम उनकी पर्सनल सेक्रेटरी फरजाना से भी जोड़ा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरजाना पिछले 43 साल से रेखा के साथ हैं। उन्होंने रेखा की हेयर ड्रेसर के तौर पर काम करना शुरू किया था और बाद में साल 1986 में रेखा ने उन्हें अपनी पर्सनल सेक्रेटरी बना लिया।
फरजाना, रेखा के घर में ही रहती हैं और सिर्फ वो ही हैं जिन्हें रेखा के बेडरूम में जाने की इजाजत है। वो रेखा की सलाहकार, दोस्त और सपोर्टर भी हैं।
खास बात यह है कि फरजाना पुरुषों की तरह कपड़े पहनती हैं और उनकी तरह ही रहती हैं। रेखा की एक रिश्तेदार ने यह तक कहा था कि फरजाना और रेखा का रिश्ता हसबैंड-वाइफ जैसा है।